राघोपुर: रुस्तमपुर-कच्ची दरगाह घाट पर छठ पूजा के दौरान गंगा नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत
राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रुस्तमपुर थाना अंतर्गत रुस्तमपुर–कच्ची दरगाह घाट पर मंगलवार की सुबह गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहनपुर गांव वार्ड संख्या 7 निवासी राजकुमार यादव के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पंकज अपनी मां और दो बहनों के साथ छठ पूजा में आया।