खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के त्रिपाठी मार्केट रेलवे क्रॉसिंग व मुखलीसपुर रेलवे क्रॉसिंग के बीच ट्रैक पर रविवार के सायं 4:30 बजे लगभग 15136 छपरा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई।त्रिपाठी मार्केट रेलवे क्रॉसिंग पर 45 मिनट खड़ी रही ट्रेन।रेलवे क्रॉसिंग समपार फाटक बंद होने के कारण परेशान दिखे राहगीर।