नरवर: नरवर थाना क्षेत्र में खदान धंसने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत, दीपावली के लिए लेने गई थी मिट्टी
मगरौनी पुलिस चौकी के वार्ड नंबर 10 झंडापुरा में रचना पुत्री पंचम आदिवासी उम्र 13 साल निवासी वार्ड नंबर 10 झंडापुर दीपावली त्यौहार के चलते घर की पुताई करने लाल मुरम खोदने पास की नहर के पास स्थित मिट्टी की खदान के पास पहुंची,उक्त खदान से मिट्टी निकालते समय ऊपरी भाग धसकने के कारण रचना आदिवासी की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई,सूचना पर पुलिस ने भी मर्ग कायम कर लि