कुचायकोट: प्रखंड के सभी गांवों में धूमधाम से मनाई जा रही है दीपावली, बच्चे रंगोली बना और फुलझड़ियाँ जला रहे हैं
गोपालगंज पूरे जिले के साथ-साथ कुचायकोट प्रखंड के सभी गांव में प्रकाश का त्योहार दीपावली को धूमधाम से मनाया जा रहा है आज सोमवार को शाम को समय करीब 5:30 बजे जैसे ही सूर्य अस्त हुआ उसके साथ ही बच्चे जो सुंदर रंगोली का निर्माण किए हुए थे उसे पर दीप जलाना तथा फुलजारियों और पटाका को जलने की सिलसिला शुरू हो गया। दीपावली पर्व को लेकर बच्चे काफी खुश है।