फतेहाबाद के ग्राम पंचायत पैंतीखेड़ा में स्थित सती माता मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल ग्राम चौपाल को संबोधित करने पहुंचे,उपमुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सती माता जसोदा देवी मंदिर पहुंच कर मंदिर के दर्शन किए तथा माता का आशीर्वाद लिया, यहां 05 क्विंटल का नवीन घंटा भी लगाया गया। उपमुख्यमंत्री ने फीता काटकर ग्राम चौपाल का शुभारंभ किया तथा जी राम जी पर चर्चा की।