कोटड़ा: NSUI झाड़ोल में नई नियुक्तियां: शिव शंकर खराड़ी को अध्यक्ष और विक्रम सिंह राजावत को जिला महासचिव मनोनीत किया गया
Kotra, Udaipur | Nov 29, 2025 NSUI झाड़ोल विधानसभा अध्यक्ष बने शिव शंकर खराड़ी और जिला महासचिव पद पर विक्रम सिंह राजावत की नियुक्ति पर झाड़ोल कांग्रेस कार्यालय में मेवाड़ी पगड़ी और भगवान हरिहर जी का उफरणा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अमर सिंह झाला, डॉ. रंजीत जैन, पंकज जोशी, सुरेश पंडिया सहित अनेक कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।