छोटी सरवन: छलीया बड़ी गांव में ट्रक चालक के उतरते समय बाइक को मारी टक्कर, ट्रक चालक को लगी चोट, एमजीएच में उपचार
छलीया बड़ी गांव में ट्रक से चालक निचे उतर रहा था इस दौरान बाइक में टक्कर मार दी ट्रक चालक को लगी चोट, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि दिलीप पुत्र शंकर निवासी छलिया बड़ी का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।