ताजपुर: ताजपुर थाना क्षेत्र के राजधानी चौक पर कोठिया गांव में केले की बिक्री में हुई वृद्धि
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के राजधानी चौक पर केला दुकान चलाने वाले दुकानदार गुरुवार 4:30 बजे के आसपास बताया की कोठिया गांव की केला को यहां के लोग पसंद करते हैं ।उन्होंने बताया कि 30 से ₹40 दर्जन केला यहां बेचा जाता है।