तारापुर: 1 वर्ष पूर्व ननिहाल से लापता युवती स्वयं पहुंची तारापुर थाना, मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
Tarapur, Munger | Dec 19, 2025 तारापुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक वर्ष पूर्व ननिहाल से लापता हुई युवती खुद तारापुर थाना पहुंच गई. बता दे की 1 वर्ष पूर्व अमैया गांव निवासी युवती की मां रोशनी देवी ने तारापुर थाना में आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई थी. अब 1 वर्ष बाद युवती के स्वयं तारापुर थाना पहुंचने के बाद पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है.