खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला खीरखानी में दबंगों ने दुकान के बाहर युवक को घसीट कर पीटने का मामला सामने आया है, घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को लात और गस से दबंग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं, दुकान में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया गया है, घटना बीती रात्रि की बताई गई वीडियो शनिवार सुबह 9:00 बजे वायरल हुआ।