दातागंज: दातागंज तहसील में चल रहे SIR सपोर्ट सिस्टम का निरीक्षण कमिश्नर और डीएम ने किया
शनिवार दोपहर 2 बजे दातागंज तहसील परिसर में चल रहे SIR के कार्य का कमिश्नर ने निरीक्षण किया है। आज कमिश्नर बरेली भूपेंद्र एस चौधरी ने दातागंज तहसील परिसर में सपोर्ट सिस्टम से चल रहे डाटा फीडिंग का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के समय बदायूं जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय,sdm धर्मेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे । SIR को लेकर क्या बोले है कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी।