संगरिया: आर टी पी माइनर के पास पालिका प्रशासन को ढाणियों के लोगों ने कचरा डालने से रोका
आज मंगलवार सुबह 8 बजे नगरपालिका प्रशासन द्वारा आर टी से माइनर के पास अपनी जमीन पर कचरा डालने का ढाणियों के लोगो ने विरोध किया। लोग सड़क पर धरना लगा कर बैठ गए। कल बाजार बंद के बाद प्रशासन ने आज से कचरा उठाने का विश्वास दिलाया था। अब प्रशासन ने लोगो को एक बजे तक का समय दिया है। लोगो द्वारा अन्यत्र जमीन न दिलवाने पर वहीं पर कचरा डाला जाएगा।