चाचौड़ा: जामनेर में गाय को बचाने में कार से टकराया बाइक सवार, बाल-बाल बचे दोनों
Chachaura, Guna | Sep 14, 2025 गुना के जामनेर में 14 सितंबर को सड़क पर आई गाय को बचाने में कार और बाइक की टक्कर हो गई। दरअसल शिवपुरी जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मुकेश शर्मा चाचौड़ा विधानसभा के मकसूदनगढ़ जा रहे थे। जामनेर में थाने के सामने सड़क पर आई गाय को बचाने में ब्रेक लगाए, पीछे से बाइक सवार टकरा गया। गनीमत रही कार सवार और बाइक सवार सुरक्षित रहे। कार में मामूली नुकसान हुआ है।