देवबंद: धोखाधड़ी से फर्जी बैनामा कर ₹15 लाख की ठगी करने के मामले में महिला अपराधी गिरफ्तार, पुलिस दो माह से कर रही थी तलाश
देवबंद थाना क्षेत्र में फर्जी बैनामा कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने रविवार शाम 5 बजे बड़ी सफलता हासिल की है। थाना देवबंद पुलिस ने फरार चल रही एक महिला अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर की गई है। यह मामला 11 अक्टूबर 2025 का है, जब देवबंद निवासी मनीष सेठ ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था।