कोतमा: बिजुरी मार्ग पर बाइक सवार गिरकर हुए घायल
Kotma, Anuppur | Nov 9, 2025 बिजुरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 मे रविवार रात 11:00बाइक सवार बैहाटोला मोड़ के पास तीन व्यक्ति बाइक से गिरकर घायल हो गए।घायल कमलेश पनिका 30 वर्ष निवासी कोतमा थाना क्षेत्र के रेउला गांव का निवासी है जो अपने घर मे झाड़ फूंक कराने के पश्चात बेलिया छोट गांव के गंगा सिंह 27 वर्ष,सुंदर सिंह 20 वर्ष को छोड़ने जा रहा था।