चकरनगर: पचनद बकरी प्रदर्शनी प्रांगण में ढाई-ढाई लाख कीमत के बकरा बने आकर्षण का केंद्र, अजीत यादव की बकरियां मेला में छाई रहीं
पचनद महा संगम पर बुधवार सुबह 11 बजे गुरुपूर्णमा के दिन जमुनापारी बकरी का विशाल प्रदर्शनी लगी है।जिसमें व्यापारी से लेकर किसान आदि बकरियों की खरीद फरोस कर रहे है।ऐसे में पशुपालक अजीत यादव मिटहठी तहसील चकरनगर जनपद इटावा की कीमती जमुनापारी बकरियां छाई रही तो वही माधौगढ तहसील के हरौली गाँव निवासी संजीव कुमार व मछन्ड कन्हैय्पुरा का बकरा आकर्षण का केंद्र रहा।