मुगलसराय: मुगलसराय में संविधान सम्मान एवं जन अधिकार हुंकार यात्रा के छठे चरण की हुई शुरुआत
मुगलसराय में आज बुधवार शाम 04 बजे को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का आगमन हुआ। चकिया तिराहे पर संविधान सम्मान एवं जन अधिकार हुंकार यात्रा के छठे चरण की शुरुआत की। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जागरूक करना है।