मिल्कीपुर: किनौली आर्य नगर में श्री राम आर्ष गुरुकुल विद्यालय का हुआ शिलान्यास, वेद, पुराण व ज्योतिष की दी जाएगी शिक्षा
मिल्कीपुर के किनौली आर्यनगर में श्री राम आर्ष गुरुकुल विद्यापीठ का शिलान्यास हुआ। सोमवार को अपराह्न तीन बजे कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद जानकारी मिली कि करीब 26करोड़ की लागत से बनने वाले इस विद्यालय में वेद, पुराण, ज्योतिष, के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यक की भी शिक्षा दी जाएगी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृत, संस्कार व चरित्र निर्माण करना है।