जवाली: लारथ पंचायत में एक साल पुराने सरकारी सीमेंट का वीडियो आया सामने, लोगों ने जांच की मांग की
Jawali, Kangra | Sep 22, 2025 लारथ पंचायत के पुराने भवन में करीब एक साल पहले से रखे सरकारी सीमेंट का वीडियो सोमवार शाम. करीब पांच बजे सामने आया. वहीं वीडियो सामने आने पर स्थानीय लोगों ने बिभाग से जाँच को मांग क़ी है.. वीडियो सामने आने उपरान्त स्थानीय जानकर लोगों ने फोनिंकली मिडिया से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि उक्त सीमेंट करीब एक साल पहले से पुराने पंचायत भबन में रखा पड़ा है.