भीम: सांगवास में आवरा माता में भव्य कलश यात्रा, उमड़ा आस्था का सैलाब
सांगवास में आवरा माता में भव्य कलश यात्रा; उमड़ा आस्था का सैलाब। राजसमंद जिले के सांगवास ग्राम पंचायत में नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आवरा माता के सम्मान में एक विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। देवारायण मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर सिर पर मंगल कलश धारण किए और माता के जयकारों के साथ भाग लिया।