जगदीशपुर पावर सब स्टेशन में 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर जगदीशपुर नगर, दलीपुर,बसौना, भंडसरा, ककिला सहित अन्य जगहों पर आज शुक्रवार को दोपहर 12:00 से लेकर शाम के 5 घंटे बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बीते 15 नवंबर को पावर सब स्टेशन में लगे 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से जल गया था। इसके बाद पावर सब स्टेशन में लगे अन्य 10 एमबीए की