बुधवार को समय लगभग शाम 5:00 बजे फतेहपुर के लोधवरा निवासी बसंत पुत्र शिवलोचन तिल्ली लेकर बाजार बेचने के लिए आ रहे थे तभी मियांटोला मोहल्ले के पड़वा नाला के पास साइकिल से अचानक नीचे गिर गया। आनन फानन में उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएगा जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।