कौंच: ग्राम विरगुवां बुजुर्ग की गौशाला में ठंड में लापरवाही से पशुओं की मौत का आरोप, ग्रामीणों का वीडियो आया सामने
Konch, Jalaun | Jan 8, 2026 कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम विरगुवां बुजुर्ग की गौशाला में ठंड में लापरवाही से पशुओं की मौत का ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए गुरुवार की सुबह करीब 11:00 बजे एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें जिम्मेदारों पर लापरवाही की आरोप लगाते हुए एसडीएम ज्योति सिंह से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।