सोलन: ओछ्घाट में मां भगवती मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने की
Solan, Solan | Sep 16, 2025 स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी समृद्ध प्राचीन संस्कृति के परिचायक हैं और इनका संरक्षण हमारा नैतिक उत्तरदायित्व है। डॉ. शांडिल मंगलवार को GP ओछघाट में 06 लाख रुपए की लागत से निर्मित मेला मैदान के मंच का लोकार्पण करने के उपरांत मां भगवती मेला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।