राजिम: गरियाबंद में 8 लाख ईनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, शासन की पुनर्वास नीति से हुई प्रभावित
छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। शासन की नक्सल आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर गरियाबंद में नगरी एरिया कमेटी की सचिव एवं 8 लाख रुपये की ईनामी महिला नक्सली जानसी उर्फ वछेला मटामी (निवासी ग्राम कोंदावाही, थाना गट्टा, तहसील धनोरा, जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र) ने आत्मसमर्पण कर दिया।