मुरादाबाद: सुहेलदेव पार्टी की हत्या में शामिल आरोपी अनमोल ने अधिवक्ताओं के साथ पहुंचकर एसएसपी को किया सरेंडर
यूपी एसटीएफ की बदमाशों के साथ हुए एनकाउंटर का दिखा खौफ सुहेलदेव पार्टी के महानगर महासचिव कमल चौहान की हत्या में शामिल एक और आरोपी अनमोल ने अधिवक्ताओं के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सरेंडर किया है। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस इस मामले में अब तक चार लोगों को जेल भेज चुकी है।