बिंदकी: सिजौली गांव के युवक की इलाज के दौरान दसवें दिन हुई मौत, पिटाई से आहत होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया था
फतेहपुर जनपद के जाफरगंज क्षेत्र के सिजौली गांव में 10 दिन पहले ससुराल पक्ष के लोगों की पिटाई से आहत होकर युवक राहुल उर्फ छोटू उम्र लगभग 26 वर्ष ने नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसका इलाज कानपुर के एक अस्पताल में चल रहा था। बुधवार की सुबह 5 इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पिता ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था।