ज़मानिया: बरूइन गांव के बनवासी बस्ती में 8 दिनों से छाया अंधेरा, एसडीएम को पत्रक सौंपकर लगाई गुहार
जमानियां स्टेशन बाजार के बरुईन गांव के वनवासी बस्ती में आठ दिनों से बिजली नहीं होने को लेकर मंगलवार की दोपहर भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने तहसीलदार से मिलकर समस्या से अवगत कराया। इसके बाद एसडीएम ज्योति चौरसिया को प्रार्थना पत्र भी सौंपा। एसडीएम ने समस्या के निस्तारण के प्रति आश्वस्त किया।