छोटी सरवन: हरियापाड़ा गांव में पति के देर से लौटने पर पत्नी से विवाद, गुस्से में पति ने पीया ज़हर, हुई मौत, शव मोर्चरी में
हरिया पाड़ा गांव में रविवार रात में पति दुकान से घर देरी से लौटा तो पति-पत्नी में हुए विवाद तो गुस्से में पति ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस पहुंची और पति को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल छोटी सरवन ले जाया गया।परिजनों ने बताया कि महिपाल पुत्र मणीलाल निवासी हरिया पाड़ा के शव को मोर्चरी में रखा।