नारनौल: डूमोली डबल मर्डर केस: फरार इनामी वारंटी नाबालिग को नारनौल कोर्ट के बाहर घेराबंदी कर किया निरुद्ध
नारनौल से सटे राजस्थान के गांव डूमोली में डबल मर्डर प्रकरण में तीन साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी वारंटी नाबालिग को नारनौल कोर्ट के बाहर से पुलिस ने निरुद्ध किया है। आरोपी महेंद्रगढ़ जिला के निजामपुर क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं, आरोपी के खिलाफ नांगल चौधरी, नारनौल, सिंघाना सहित दर्जनों प्रकरण दर्ज है।