कुनकुरी: मयाली नेचर कैम्प की खूबसूरती अब और करीब, ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू
कुनकुरी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मयाली नेचर कैम्प अपनी प्राकृतिक सुंदरता और घने साल वनों के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अब यहां ऑनलाइन गेटमनी बुकिंग सुविधा शुरू कर दी गई है, जिससे पर्यटक आसानी से कैम्प की यात्रा की योजना बना सकेंगे। मंगलवार की शाम चार बजे जशपुर जनसंपर्क से मिली जानकारी के अनुसार देवबोरा और मयाली ग्राम के बीच स्थित यह स्थल