खरगौन: खरगोन: सीआरपीएफ में 37 साल देशसेवा कर लौटने पर घोड़े का मान किया गया, समाज जनों ने निकाली रैली
खरगोन में सीआरपीएफ में 37 साल देशसेवा कर लौटने पर सम्मान किया गया। उमेंद्र घोड़े के शहर लौटने पर जंबू ब्राह्मण समाज ने नागरिक अभिनन्दन किया। रैली में उन्हें शहर घूमाकर घर पहुंचाया। रिटायर्ड सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर उमेंद्र घोड़े नेबताया कि 37 साल 5 माह सेवा दी। इस दौरान छत्तीसगढ़, कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम क्षेत्र में ड्यूटी की।