जोधपुर: चाँद पोल स्थित फतेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया पाटो उत्सव
जोधपुर शहर की प्राचीन फतेश्वर महादेव मंदिर चांदपोल स्थित मैं बुधवार शाम 8:00 बजे भगवान शिव का वार्षिक पाटेश्वर श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया मंदिर परिसर में वैदिक मंत्र कर के बीच अभिषेक रुद्राभिषेक हवन और अभिषेक पूजा अर्चना की गई