डीडीहाट: डीडीहाट में भूस्खलन से एक महिला सहित मवेशी दबे, मालवे में
डीडीहाट में मूसलाधार बारिश के दौरान भारी भूस्खलन हो गया। मंगलवार 12:00 मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बाजे पोस्ट ऑफिस वार्ड के नया बस्ती में भनडा रोड पर अचानक पहाड़ी दरक गई, इससे मंजू देवी का मकान और गौशाला दब गई। जिस समय यह घटना हुई मंजू देवी गाय को दुहने गौशाला में गई थी। मंजू देवी समेत पशु मलबे में दबे हुए हैं।