धनौरा: बछरायूं पुलिस ने घरेलू विवाद में फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार
बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव ढयोटी मैं अमित कुमार पुत्र राम सिंह का परिवार रहता है। अमित कुमार के भाई सुमित कुमार की पत्नी आरती देवी का ससुराल से विवाद चल रहा है। आरती देवी के रिश्तेदार छोटू, हिमांशु, गौरव, प्रमोद, विशाल गांव में आए थे और वह प्रधान के घर पर वार्तालाव करने के लिए मंगलवार शाम को जा रहे थे, मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे के आसपास में रास्ते।