अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के लोसिहानी गांव में पति रौशन कुमार ने अपने परिवारों के साथ मिलकर 22 वर्षीय पत्नी खुश्बू कुमारी की हत्या गला दबाकर कर दिया। मृतक के पिता सिंटू कुशवाहा ने बताया कि दहेज में बुलेट की मांग किया जा रहा था नहीं देने पर मृतक के पति रौशन कुमार एवं उनके परिवारों ने मेरी पुत्री खुश्बू कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दिया है।