मामला गोरमी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अकलोनी का है जहां सरपंच और सचिव के मध्य तालमेल न होने से विकास पुरी तरीके से अवरुद्ध हो गया, सरपंच का कहना कि सचिन नहीं कर रहा सही ढंग से कार्य जिसे नहीं हो रहा गांव का विकास, इसको लेकर उन्होंने आज दोपहर 12बजे के आसपास जिला पंचायत पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ से भी लगाई गुहार, सचिन बदलने की की मांग