राजगढ़: अजमेर में स्कूली स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग अकादमी राजगढ़ ने जीते 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल
Rajgarh, Churu | Oct 7, 2025 स्कूल स्टेट चैंपियनशिप अजमेर में दिनांक 01 से 07 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हुई जिसमें चूरू जिले के बॉयज/गर्ल्स मुक्केबाजों के 05 गोल्ड, 01 सिल्वर तथा 02 ब्रोंज मैडल सहित कुल 08 मैडल आये हैं। तथा अकेले द्रोणाचार्य बॉक्सिंग अकादमी राजगढ़ के 03 गोल्ड, 01 सिल्वर व 02 ब्रोंज मैडल आये है। चूरू जिला मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष मनोज पूनिया ने बधाई देकर यह जानकारी दी।