हज़ारीबाग: छठ पर्व पर मानवता का संदेश, दिपुगड़ा के व्यवसायी विनय मेहता का सराहनीय प्रयास
छठ पर्व पर हजारीबाग के डिपुगड़ा निवासी व ज्योति बिजली घर के व्यवसायी विनय मेहता ने मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने लगातार दूसरे वर्ष बिरहोर टोला चुरचू में बस्ती के बच्चों व ग्रामीणों के बीच छठ प्रसाद वितरण किया। विनय मेहता ने कहा, छठ महापर्व आस्था के साथ भाईचारे व मानवता का प्रतीक है। स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की।