नगीना: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव शाहपुर सैदू में ऊमरी मार्ग पर एक किसान के नलकूप की कोठरी की छत पर दिखाई दिया गुलदार
Nagina, Bijnor | Nov 1, 2025 शनिवार के अपराह्न करीब 3:00 मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव शाहपुर सैदू में ऊमरी मार्ग पर एक किसान के नलकूप पर बनी कोठरी की छत पर गुलदार दिखाई दिया। जिसको लेकर किसानों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। किसानों को देखकर गुलदार कोठरी की छत से कूद कर फरार हो गया।