सैदपुर: रावल के निकट ट्रेन की चपेट में आकर 17 वर्षीया किशोरी की संदिग्ध मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सैदपुर थाना क्षेत्र स्थित रावल गाँव के निकट रेल पटरियों पर नाबालिग लड़की मानसी पुत्री तूफानी पाल का क्षत-विक्षत अवस्था में शव पाए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर वहाँ पहुँची पुलिस शव कब्जे में लेकर थाने गई। मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।