घाटमपुर: घाटमपुर पावर प्लांट के गेट नंबर 2 पर कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
घाटमपुर पॉवर प्लांट के गेट नंबर दो रोड पर शनिवार को करीब 2 बजे एक कार ने साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हो बताया कि कार सवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।