सीहोर: जिले के ग्राम चंदेरी में किसानों ने ढोलक-मंजीरे बजाकर किए भजन कीर्तन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Sehore, Sehore | Sep 17, 2025 सीहोर: जिले के ग्राम चंदेरी में किसानों ने बजाए ढोलक मंजीरे किए भजन कीर्तन। जिले की ग्राम चंदेरी में किसानों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां किसानों ने ढोलक मंजीरे बजाए और भजन कीर्तन किए इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।