बैरिया: भारी बारिश के कारण बैरिया क्षेत्र के 165 गांवों में बिजली ठप, जनजीवन प्रभावित
Bairia, Ballia | Oct 5, 2025 भारी बारिश के कारण पिछले 48 घंटों से बैरिया तहसील के लगभग 165 गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। जयप्रकाश नगर, लोकधाम ठेकहाँ, गोपाल नगर, सुरेमनपुर, सिवाल मठिया, मानगढ़, दल छपरा, श्रीनगर, बकुलहा, करण छपरा, धतूरी टोला, लक्ष्मण छपरा, रामेश्वर टोला सहित कई गांव प्रभावित हैं। पेड़ों के गिरने से बिजली के तार और खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।