नरपतगंज: ऑनलाइन प्यार होने के बाद लड़के के घर बढ़ेपारा शादी के लिए सुपौल से पहुंचे लड़की
मोबाइल के जरिए बातचीत व ऑनलाइन प्यार होने के कारण सुपौल जिला के राघोपुर थाना अंतर्गत एक गांव के लड़की अपने प्रेमी से शादी रचाने को लेकर उनके घर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढेपारा पंचायत के वार्ड संख्या 11 पहुंच गई। जो लगातार दो दिनों से लड़का से शादी रचाने के लिए उनके घर जीद पर बैठी है। लेकिन लड़का घर से बाहर दूसरे प्रदेश में है।