मोतिहारी: हरसिद्धि के गायघाट धनकी टोला सरेह में पेड़ से लटका मिला एक अधेड़ का शव
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट धनकी टोला सरेह में एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला है। अहले सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने देखा शव,नंगे अवस्था में लटका शव पेड से लटका मिला है। शव की पहचान अभी नहीं हो पायी है,ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच मे जुटी है। जानकारी गुरुवार की सुबह 8:50 बजे मिली।