कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव बकसपुर स्थित सामुदायिक भवन पर बीती बुधवार की रात मे जुआ खेल रहे कुल 23 व्यक्तियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रात के लगभग एक बजे के आसपास गिरफ्तार किया।जो खूंटी, रांची, सिमडेगा, बसिया, रनियां सहित अन्य जगहों का रहनेवाले हैं।सभी का नाम सत्यापन कर आज गुरुवार को मामला दर्ज करने के बाद गुमला जेल भेज दी गई।