कृषि उपज मंडी समिति कालापीपल में 19 जनवरी 2026 को विभिन्न फसलों की आवक और भाव सामने आए।मंडी सचिव धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सोमवार शाम 6 बजे करीब बातया की मंडी में सोयाबीन की सबसे अधिक 471.55 क्विंटल आवक दर्ज की गई, जिसका अधिकतम भाव 5601 रुपये और औसत भाव 4899 रुपये प्रति क्विंटल रहा। गेहूं की 280.7 क्विंटल आवक पर औसत भाव 2572 रुपये रहा। मसूर/मसूरी का अधिकतम भा