शनिवार को शाम 6:00 बजे क्षेत्र के किसान दीपक तिवारी ने बताया कि इन दिनों अंधियारखोर में हाफ नदी का दोनों तट गुड़ की सोंधी खुशबू से गुलजार हो उठा है। जहां यूपी से आए कारीगर गन्ना से बना से गुड बना रहे है। वही क्षेत्र में किसान हजारों एकड़ में गन्ना की खेती कर गुड़ बनावा रहे है।