रानीगंज: फरकिया स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के ऊपर से गुजर रहा एलटी तार नहीं हटाया गया, ग्रामीणों में आक्रोश
फरकिया स्थित नव निर्मित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के ऊपर से गुजर रहे एलटी तार को हटाने की मांग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। पंचायत के मुखिया सुमित कुमार ने बिजली विभाग को आवेदन देकर गुहार लगाई थी, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई।